उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

नई दिल्ली, प्रेट्र: इलाहाबाद हाई कोर्ट में चली खींचतान के बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता को जस्टिस अरुण मिश्र व एमएम शांतनागोदार की बेंच ने कड़ी फटकार लगाई।
बेंच ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह स्तब्ध करने वाला प्रकरण है। हाई कोर्ट के बुलावे पर महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह को वहां पेश होना चाहिए था तो अदालत को भी एक के बाद एक करके तीन आदेश इस मामले में देने से बचना चाहिए था।1बेंच ने हाई कोर्ट के आदेशों पर लगी अंतरिम रोक को बढ़ाते हुए मुख्य सचिव की पेशी का फरमान जारी किया। बेंच ने राघवेंद्र सिंह से यह भी कहा कि वह आत्म विश्लेषण करें। बेंच ने कहा कि 11 अगस्त तक हाई कोर्ट मुख्य सचिव व महाधिवक्ता के खिलाफ कोई नया आदेश जारी न करे। मामले की अगली सुनवाई 11 को है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने समन के बावजूद महाधिवक्ता के पेश न होने पर नाराजगी भी जताई थी। मुख्य सचिव को पेश होने का आदेश भी अदालत ने दिया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines