Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UGC NET: यूजीसी नेट के लिए भी आधार अनिवार्य,11 से भरे जाएंगे फार्म

नई दिल्ली, ब्यूरो : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए भी अब आधार नंबर अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने यूजीसी नेट-2017 की परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए आवेदन के साथ आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के आदेश दिए है।
इसके तहत आवेदन करने की प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी, जो ऑनलाइन होगी। वहीं इसकी परीक्षा 5 नवंबर को होगी। 1सीबीएसई ने यूजीसी नेट 2017 का परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर होगी। जबकि परीक्षा की फीस 12 सितंबर तक जमा होगी। बोर्ड ने इस परीक्षा को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए यह कदम उठाए है। इस दौरान कोई भी आवेदक परीक्षा के लिए एक बार ही आवेदन कर सकेगा। यूजीसी नेट की यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कालेजों में पढ़ाने वाले सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के चयन के लिए आयोजित होती है। सीबीएसई ने पहली बार इस परीक्षा में आधार नंबर को अनिवार्य किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates