UP TET 2017: जानें यूपी टीईटी 2017 की 5 बड़ी बातें

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Result 2017) परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जानिए UPTET 2017 की पांच बड़ी बातें-

1- प्राथमिक में 47975, उच्च प्राथमिक में 41888 अभ्यार्थी पास
प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 276636 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627568 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 531712 अभ्यार्थी सम्मिलित हुए और जिसमें से 41888 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

2- पहली बार शामिल हुए थे शिक्षामित्र
1.37 लाख शिक्षामित्रों के बगैर टीईटी प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के बाद पहली बार हो रही परीक्षा में तकरीबन सवा लाख शिक्षामित्र भी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सम्मिलित हए थे।
3- गलत विकल्प वाले प्रश्नों को मिलेंगे एक एक नंबर
गौरतलब है कि विशेष विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों के चारों विकल्प गलत होने पर उन्हें हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर देने का निर्णय लिया गया। जबकि अंग्रेजी के एक प्रश्न के उत्तर में संशोधन किया गया है। अनिवार्य विषय हिन्दी में दो विकल्प को सही माना गया है। इस प्रश्न में दोनों विकल्पों का गोला भरने वाले अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर दिए जाएंगे।

4- शिक्षामित्रों ने परीक्षा को बताई थी कठिन
समायोजन रद्द होने के बाद पहली बार टीईटी परीक्षा में शिक्षामित्र पहली बार शामिल हुए थे। परीक्षा के तुरंत बार शिक्षामित्रों के एक संगठन ने परीक्षा में आए प्रश्नपत्र को बहुत कठिन बताया था। संगठन का कहना था यह पेपर आईएस स्तर का था।

5- रिजल्ट के लिए हेल्पलाइन जारी
रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर  0532-2466761, 0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines