अगर शिक्षामित्र मुद्दे पर हाईकोर्ट में अब याचिका डाली भी गई तो 25 जुलाई 2017 का निर्णय ही प्रभावी रहेगा

मा० सर्वोच्च न्यायालय में कोर्ट न० 11 में 29 नम्बर पर दो याचिका लगी थी जिनमे रिक्तियों का हवाला देते हुए एवं 1,24,000 दूरस्थ प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षामित्रों को टी०ई०टी० उत्तीर्ण करने हेतु 2019 तक का समय माँगते हुए पुनः सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करते रहने की माँग की थी |

परंतु कोर्ट ने ये कहकर याचिका ख़ारिज कर दी कि आप सीधे मा० सर्वोच्च न्यायालय में लेकर कैसे आ सकते हैं , प्रापर चैनल से आइए |
अवगत करा दूँ अगर इस मुद्दे पर हाईकोर्ट में अब याचिका डाली भी गई तो 25 जुलाई 2017 का निर्णय ही प्रभावी रहेगा जैसा कि आप हाईकोर्ट का रवैया कई मुद्दों पर देख भी चुके हैं |
आज मा० सर्वोच्च न्यायालय ने कोई इस प्रकार के दिशा/निर्देश नहीं दिए हैं जैसे 27 जुलाई 2015 को दिए थे बेंच बनाकर मामला निस्तारीत करने के लिए | 😁😁😁😁😁
टी०ई०टी० उत्तीर्ण करने वाले 47,975 प्राथमिक स्तर एवं 41,888 उच्च प्राथमिक स्तर अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ |
हर हर महादेव 🚩🚩🚩🚩🚩
जय शिक्षामित्र 😬 जय यू०पी०पी०एस०एम०एस०
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines