Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राजकीय इंटर कॉलेजों और डायट प्रवक्ता का परिणाम घोषित, संस्थानों को मिले 88 प्रवक्ता

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने राजकीय इंटर कालेज व डायट प्रवक्ताओं के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिए। इसमें प्रवक्ता वाणिज्य के नौ पदों, डायट में प्रवक्ता अंग्रेजी के 79 पदों के परिणाम के अलावा प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक लौह कला के आठ पदों पर साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों के परिणाम जारी हुए। आयोग ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया है।

आयोग ने उप्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, इसकी इकाइयों, डायट में प्रवक्ता अंग्रेजी के 79 पदों (17 पद अनुसूचित जाति, एक पद अनुसूचित जनजाति, 22 ओबीसी, 39 पद अनारक्षित के अलावा क्षैतिज आरक्षण के आधार पर एक पद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, तीन पद भूतपूर्व सैनिक, 15 पद महिला, तीन पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित) के 2013-14 में विज्ञापन के आधार पर सीधी भर्ती के तहत नियमित चयन के लिए साक्षात्कार चार से आठ दिसंबर 2017 तक कराया। साक्षात्कार के बाद शीर्ष पर रहने वाले 79 अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी सूची जारी की। आयोग ने कहा है कि अनुसूचित जनजाति का अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण सूची में क्रमांक 77 पर अंकित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी का चयन संगत शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार किया गया है। आयोग ने उप्र अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग), के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता वाणिज्य के 2009-10 में विज्ञापित नौ पदों (तीन पद अनुसूचित जाति, एक पद ओबीसी और पांच पद अनारक्षित) पर सीधी भर्ती के तहत नियमित चयन के लिए आठ दिसंबर को अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया। आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक लौह कला के आठ पदों (चार पद अनारक्षित, दो अन्य पिछड़ा वर्ग, दो अनुसूचित जाति तथा एक पद उप्र की महिलाओं के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित) का विज्ञापन 29 दिसंबर 2012 को प्रकाशित किया था। इन आठ पदों के सापेक्ष 212 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts