Advertisement

UPTET Result 2017: शिक्षामित्रों में कहीं खुशी तो कहीं गम, मथुरा-फिरोजाबाद में ये रहा परिणाम

टीम डिजिटल/अमर उजाला आगरा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) का परिणाम शुक्रवार शाम को घोषित कर दिया गया। पहले ये नतीजे 30 नवंबर तक घोषित होने थे लेकिन कोर्ट केस के चलते काफी समय लग गया।
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज और मैनपुरी में करीब 64 हजार अभ्यर्थी देर रात तक परिणाम की जानकारी लेते रहे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद राज्य सरकार ने टीईटी परीक्षा का आयोजन किया था। 15 अक्टूबर को हुई इस परीक्षा में आगरा मंडल और एटा-कासगंज जिले में 64160 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में 16, 416 परीक्षार्थी अनुप‌स्थित रहे थे।

फिरोजाबाद में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) का परिणाम आने से शिक्षामित्रों की उम्मीदें टूट गईं। अधिकांश शिक्षामित्रों के कम अंक आने से वे परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके वहीं कुछ शिक्षामित्र ऐसे भी जिन्होंने परीक्षा में सफलता पाई। वो अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news