शिक्षक भर्ती को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, महोबा : बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ के जिलाध्यक्ष संजय बाबू खरे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि प्रदेश में 68500 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती होनी है।
महोबा जनपद में 350 पद रिक्त चल रहे है। जबकि जनपद में शिक्षामित्रों की संख्या 845 तथा बीटीसी के विभिन्न वर्षों के बैच में प्रशिक्षुओं की संख्या 400 है। कुल संख्या 1245 है और दर्शाई गई संख्या 350 है। जबकि पहले दर्शाई गई रिक्त पदों की संख्या 650 थी। मांग की गई है कि रिक्त पदों की संख्या एक हजार की जाए जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। कहा कि यहां पिछले वर्षों में हुई भर्तियों में भी न्यूनतम पद दिए गए है। जिससे बेरोजगार प्रशिक्षुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। संघ के पदाधिकारियों ने नियुक्ति संख्या और बढ़ाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला संरक्षण एवं महामंत्री मनीष दीक्षित, अभिषेक, उपाध्यक्ष पंकज नायक, देवीदीन, अंकुर, रामभरत, विष्णु आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines