UPTET 2017 के विरुद्ध योजित याचिकाओं की आज की सुनवाई पूर्ण: पढें आज क्या हुआ

 *आज की सुनवाई पूर्ण:*
आज कोर्ट न0 19 में UPTET के विरुद्ध योजित याचिकाओ की सुनवाई हुई। केस की विस्तृत सुनवाई 2 बजे के बाद होनी थी लेकिन

मा0 जज साहब 2 बजे के बाद किसी वृहद पीठ में बैठेंगे। सुनवाई के दौरान सरकार और PNP के अधिवक्ता भी मौजूद थे। हमारे अधिवक्ता भदौरिया जी द्वारा रेजॉइंडर भी दाखिल कर दिया है। सरकार और PNP का इरादा इस रेजॉइंडर के अध्ययन हेतु एक लम्बी तारीख लेने का विचार था। लेकिन हमारे अधिवक्ता के हस्तक्षेप पर मा0 जज साहब ने हमारी बात को स्वीकार कर नियामक को सिर्फ एक दिन अध्धयन का समय दिया।
मामले की गंभीरता को समझ कर मा0 न्यायमूर्ति ने इस मामले को 12 जनवरी से लगातार सुनने का आदेश पारित किया।
*शेष विस्तृत से बाद में....*
✍ *वैरागी*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines