बीएसए के गैर जिम्मेदराना रवैए के कारण पदोन्नति बाधित

जागरण संवाददाता, मऊ : बीएसए के गैर जिम्मेदराना रवैए के कारण ही यहां पदोन्नति बाधित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति बाधित है।
मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उक्त बातें विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी कुमार ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि शासन में बीएसए के खिलाफ पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में सिर्फ दिसंबर 2005 तक नियुक्त शिक्षकों की ही पदोन्नति हो पाई है जबकि अगल-बगल के जनपदों में 2010 के शिक्षकों की पदोन्नति हो चुकी है। वर्तमान में मार्च 2017 में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के बाद पर्याप्त मात्रा में पद रिक्त चल रहा है। रिक्त पदों के सापेक्ष परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति करना एक सामान्य प्रक्रिया है लेकिन जनपद में इस समय इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment