बेसिक शिक्षकों की 68,500 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी से लिए जाएंगे। शासन ने परीक्षा नीति जारी कर दी है|आदेश जारी होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) लखनऊ को संभावित तारीखें भेज दी हैं।
संभावित कार्यक्रम के अनुसार, विज्ञापन 23 जनवरी को जारी होगा| ऑनलाइन पंजीकरण पांच फरवरी तक होंगे और फीस जमा करने की आखिरी तारीख सात फरवरी प्रस्तावित है| फार्म पूरा करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी होगी। आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 13 से 15 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर होगी। आवेदन के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को होने की सम्भावना है। परीक्षा में शिक्षक पात्रता परीक्षा में ( टीईटी) पास अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये व एससी/एसटी के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क है|
प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे| अभ्यर्थियों को 3 घंटे में 150 सवाल हल करने होंगे। सवाल 12वीं तक के पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे। परिणाम जारी होने के बाद कोई भी अभ्यर्थी एक वर्ष तक अपनी उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उसे 2000 रुपये देने होंगे। उत्तीण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से मिलेगा। प्रमाणपत्र नष्ट होने या खोने की स्थिति में एफआईआर की कॉपी, अखबारों में इस संदर्भ में प्रकाशित सूचना, जाति या विकलांगता प्रमाणपत्र की प्रति भी लगानी होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments