Random Posts

विकल्प के आधार पर होगा शिक्षकों का स्थानांतरण

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित विद्यालयों में पहले से तैनात शिक्षकों को अब विकल्प के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा लेने वाले शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।


जिले में 55 प्राथमिक विद्यालयों का चयन अंग्रेजी माध्यम के लिए किया गया है। इन विद्यालयों में चार सहायक अध्यापक व एक प्रधानाध्यापक की तैनाती की जानी है। इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती ही विभाग के लिए चुनौती तो है ही, यहां पर तैनात शिक्षकों का स्थानांतरण भी एक सिरदर्द है। शिक्षक मनमाने तरीके से स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकल्प के आधार पर इन शिक्षकों के स्थानांतरण का निर्णय लिया है। अप्रैल के अंत तक ये प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिला समन्वयक प्रशिक्षक डीएस चौहान ने बताया कि पहले शिक्षकों का चयन किया जाएगा, इसके बाद पहले से तैनात शिक्षकों को विकल्प के आधार पर स्थानांतरित किया जाएगा।
sponsored links:

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week