Advertisement

फर्जी शिक्षकों से नहीं हुई रिकवरी

संवाद सहयोगी, हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात फर्जी शिक्षकों पर सिर्फ बर्खास्तगी तक की कार्रवाई ही हो पाती है। इनके वेतन की रिकवरी पर ध्यान ही नहीं दिया जाता।
एक साल में अब तक करीब चार शिक्षक व एक शिक्षामित्र पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप लगे। बीएसए रेखा सुमन के स्तर से जांच पड़ताल कराने के बाद सेवा समाप्ति की कार्रवाई तय कर दी गई। इनमें से दो शिक्षक व एक शिक्षामित्र के खिलाफ थाना हाथरस गेट में रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है। बताते चले कि पिछले पांच साल में करीब अब तक एक दर्जन शिक्षकों की सेवा समाप्त हो चुकी है। बीएसए ने वेतन रिकवरी के लिए निर्देश भी दिए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
sponsored links:

UPTET news