Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के मामले में सिद्धार्थ नगर टीम पर उठाये गये प्रश्नों का प्रति उत्तर.......बिंदुवार

*📌 सिर्फ सिद्धार्थ नगर टीम,*पर उठाये गये,प्रश्नों का प्रति उत्तर....... *विन्दु वार......👇*
*उत्तर------*सिद्धार्थ नगर,टीम अपने रिट के माध्यम से समान कार्य समान वेतन की मांग नही कर रही है.. *(बिहार की तरह)*
*उत्तर---*124000,स्नातक शिक्षामित्र पैरा टीचर की श्रेणी में आते है।. *Rte.act.2009,के तहत प्रशिक्षित अध्यापकों का ही चयन प्रा0वि0 में कराया गया था,* जिसमे शिक्षामित्रों को *58000+66000=124000,अपग्रेड/पैरा टीचर को प्रशिक्षित* दो वर्षीय दूरस्थ बी0टी0सी0(डी0ईएल0ई डी0)माध्यम से दिया गया. *(2209/79-05-2011-282-98,शासनादेश* अनिल संत  द्वारा(सचिव)
*124000,अपग्रेड पैरा टीचर को MHRD व् ncte.दिनाँक-05-03-2015,को आदेश संख्या एफ- 48-8-2013/ncte.* एफ-61-7/2010,ncte./एम &एस लेटर न0-30607918/2015,से टेट(tet)से छूट दी गयी है। *शिक्षामित्र की नियुक्ति 2001से 2009,तक ही हुई है।...*और 25,जुलाई के आदेश के पेज नम्बर-57-58,पर Sc.ने स्वीकार किया है कि- *(124000)-स्नातक शिक्षामित्र* अनट्रेंड शिक्षामित्रों की ट्रेंनिग *राज्य सरकार के निवेदन पर ncte.के अनुमति से हुई है,*और *ncte.*ने अपने एफिडेविड में लिखा है कि *ए.... इन सर्विस टीचर है।*
..........और जनसूचना अधिकार अधिनियम-2005,के अन्तर्गत मांगी गयी सूचना------ दिनाँक-09/03/2013,के सन्दर्भ में,,,,,,राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं *प्रशिक्षण परिषद् उ0प्र0,*द्वारा प्रति उत्तर दिया गया था...............
    *एक प्रश्न के उत्तर पर....*
*प्रश्न--*क्या शिक्षामित्र पैरा शिक्षक के श्रेणी में आते है।
*उतर--*हाँ,शिक्षामित्र पैरा शिक्षक की श्रेणी में आते है,।
*.....(यह तो हुआ पैरा टीचर (para teacher)के सम्बन्ध में,.......*(अध्ययन कर सकते है)
*उत्तर---*सबसे पहले *नियोजित शिक्षक,*किसे कहते है,आइये जाने... *नियोजित,शब्द का अर्थ---*जो वेतन या मजदूरी पर दफ्तर कारखाने आदि में काम पर नियुक्त हो, *नियुक्त किया हुआ हो......*(और लिखने की आवश्यकता नही है)--- *अब आते है,up.के स्नातक शिक्षामित्रों पर,,,* मै यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि शिक्षामित्रों की नियुक्ति *वेसिक शिक्षा नियमावली* के अन्तर्गत रिक्त पदों पर हुआ था.... *पत्रांक संख्या-2604/15-05-99-282/98,....01/07/2001,*
और शिक्षामित्रों की *योग्यता-28/05/1999-79-05,के क्रम में 1:40'के अनुपात में शिक्षा व्यवस्था के लिये, नियुक्त किया गया था।...*इससे ज्यादा स्पष्ट करना उचित नही है।....आगे सब समझदार.................
             👇👇
*नोट:----*6,मार्च को आये हुये आदेश में कोर्ट ने यह स्वीकार किया कि शिक्षामित्रों का चयन *पैरा टीचर के रूप*में 73,वें सँविधान संसोधन की  शक्तियों से राज्यपाल के मेमोरेंडम पर स्वीकृत पदों पर हुआ है.
उक्त जानकारी के साथ.....
जय शिक्षामित्र

*@अनुज सिंह*
             
* *124 सिद्धार्थनगर टीम व अन्य जनपद के सहयोगी साथी*

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates