गोरखपुर : नए शैक्षणिक सत्र के तीसरे दिन परिषदीय विद्यालयों के औचक
निरीक्षण पर निकले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आठ शिक्षक और पाच शिक्षा
मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। इनमें से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव
से निलंबित कर दिया गया। जबकि शिक्षा मित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया
गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी बुधवार को निरीक्षण पर
निकले। उरुवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भिटहा पर प्रधानाध्यापक उमा
देवी अनुपस्थित थीं। उनका बिना अवकाश का प्रार्थना पत्र पाया गया। पत्र
व्यवहार पंजिका प्रधानाध्यापक के पास थी। इसी विद्यालय पर सहायक अध्यापक
आशुतोष कुमार अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने दोनों को निलंबित कर दिया।
विद्यालय की शिक्षामित्र रेनू गुप्ता व अजय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मागा
गया। खजनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सतहरा की सहायक अध्यापक निशा यादव
सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर अनुपस्थित मिलीं। इस लापरवाही पर उन्हें निलंबित कर
दिया गया। यहा की शिक्षामित्र रीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
है। साथ ही इनका मानदेय बाधित कर दिया गया है। बेलघाट क्षेत्र के प्राथमिक
विद्यालय अवरारूप में सहायक अध्यापक चन्द्रबली व धनंजय कुमार शुक्ल को
सुबह 10.15 बजे अनुपस्थित पाया गया। दोनों को निलंबित कर दिया गया है।
बासगाव क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहदोदाड़ के इंचार्ज
प्रधानाध्यापक संदीप कुमार नायक दो अप्रैल से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसे
लापरवाही मानते हुए उन्हें निलम्बित कर दिया गया।
वाट्सएप पर हुई शिकायत, वीडियो काल से निरीक्षण
सहजनवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलहटी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक
रामदुलारे विश्वकर्मा एवं शिक्षा मित्र रीता यादव के अनुपस्थित होने की
शिकायत बीएसए से वाट्सएप पर की गई। उन्होंने वीडियो कॉल से विद्यालय का
अवलोकन किया। दोपहर 12.45 बजे रसोइयों ने बताया कि विद्यालय आधा घंटे पहले
बंद हुआ है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षा
मित्र का एक दिन का वेतन काटकर स्पष्टीकरण मागा गया है। इसी प्रकार वाट्सएप
पर प्राथमिक विद्यालय सीयर की इंचार्ज प्रधानाध्यापक पुष्पलता सिंह व
शिक्षा मित्र अंजू के अनुपस्थित होने की शिकायत की गई। शिक्षक को निलंबित
कर दिया गया और शिक्षा मित्र का एक दिन का मानदेय काटा गया है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सागर पति त्रिपाठी ने कहा
कि निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। स्कूल चलो
अभियान व जेई, एईएस से बचाव की रैली निकाली जा रही है, इसमें भो इनकी कोई
रुचि नहीं है और न पढ़ाने में रुचि दिख रही है। जाच आगे भी जारी रहेगी।
sponsored links:
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News