इलाहाबाद : मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार हर परीक्षा केंद्र पर
स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होगा। वही कोषागार से प्रश्नपत्र लेकर परीक्षा
केंद्र जाएगा और केंद्र व्यवस्थापक व दो कक्ष निरीक्षकों व पर्यवेक्षक के
सामने खुलवाएगा। इसकी वीडियोग्राफी अनिवार्य है।
उत्तर पुस्तिकाओं व अन्य
सामग्री को फिर कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित किया जाएगा। परीक्षा
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। सीसीटीवी की रिकार्डिग भी तैयार कराकर
कोषागार में रखी जाएगी। 28 मई को उत्तर पुस्तिका व अन्य अभिलेख परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद पहुंचाने का दायित्व डीएम की ओर से
नामित मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा। परीक्षा केंद्र पर
अभ्यर्थी, कक्ष निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों को मोबाइल, नोटबुक या फिर अन्य
यांत्रिक व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
0 Comments