लखनऊ : बीएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए काउंसिलिंग एक जून से
शुरू होगी। मुख्य काउंसिलिंग चार चरणों में 27 जून तक पूरी होगी। इसके बाद
जो सीटें खाली बचेंगी, उन्हें पूल काउंसिलिंग से भरा जाएगा। पूल
काउंसिलिंग 28 जून से चार जुलाई तक चलेगी।
इसके बाद भी जो सीटें बच जाएंगी,
उन्हें बीएड कॉलेज आठ जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक डायरेक्ट एडमिशन लेकर भर
सकेंगे। पहली बार बीएड में दाखिले के लिए ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसिलिंग
आयोजित की जा रही है। यानी इसमें अभ्यर्थी घर से ही कंप्यूटर व इंटरनेट की
मदद से या फिर साइबर कैफे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ
विश्वविद्यालय (लविवि) ने करवाया है। इस बार बीएड में दाखिले के लिए 2.09
लाख अभ्यर्थियों को अर्ह घोषित किया गया है।
0 Comments