वन्दनीय गुरुजनों
वर्तमान समय मे गतिमान पदोन्नति प्रक्रिया में सेवा अवधि में शिथिलता हेतु (72825 को शामिल करने के लिए ) अब तक जितने जनपदों में ज्ञापन दिया गया हो वह कृपया ज्ञापन की प्रति मेरे नम्बर (8115975111)पर भेजने का कष्ट करें....
यह डेटा भी उपलब्ध कराएं...जिन जनपदों में ज्ञापन नही दिया गया है वह भी यह डाटा उपलब्ध कराए
1-जनपद में पदोन्नति के लिए कुल रिक्त पद--
1-हेड--
2-जूनियर सहायक--
2-5/3 वर्ष की सेवा पूर्ण अध्यापकों की संख्या...x/y
4-पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हुई -हां/नही
इतनी सूचना आप सभी कल/परसों तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें...
सभी जनपदों का डाटा इकट्ठा करके एक राष्ट्रीय समाचार पत्र को देना है जो हमारी मांग को अपने पेपर में पब्लिश करेंगे और राज प्रताप सिंह(अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा) से वार्ता करके समय सीमा कम करवाने का प्रयास करेंगे....जितना अधिक जनपदों का डेटा हमे मिल जाएगा ,,आंकड़ो के सहारे हम वर्तमान पदोन्नति प्रक्रिया को छलावा सिध्द करने में सफल होंगे...जैसे हमारे जनपद गोण्डा में 1659 रिक्त पदों के सापेक्ष 151(तीन वर्ष पूर्ण) की पदोन्नति की जा रही है जोकि रिक्त पदों की मात्र 9% है...
अतः आप सभी सक्रियता दिखाते हुए अपने-अपने जनपदों में bsa कार्यालय से सम्पर्क करके उपरोक्त सूचनाएं हर हाल में सोमवार 14 मई तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें....
वीरेंद्र मिश्र
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोण्डा
0 Comments