Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्रों की सभी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर के बैनर तले शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

इलाहाबाद : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर के बैनर तले शिक्षामित्रों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। शिक्षामित्र समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलित हैं। सर्व शिक्षा अभियान दफ्तर पर शिक्षामित्रों ने
मंगलवार को भी प्रदर्शन किया गया। सोमवार को शिक्षामित्रों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की थी। 1ज्ञातव्य है कि आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र शाही के आह्वान पर शिक्षामित्र 21 मई से आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को धरने के दौरान शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम द्वितीय अर्पित गुप्ता को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। धरने में सभी ब्लाकों के सैकड़ों शिक्षामित्र मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार सिंह ने की। अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मान लेती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हमें 10 हजार रुपये के अल्प मानदेय पर 80 से 100 किलोमीटर दूर विद्यालयों में जाकर पढ़ाने को विवश किया जा रहा है। ऐसे में शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कार्यकारिणी के निर्देश पर 25 मई को विधायकों व सांसदों से मिलकर समर्थन की अपील की जाएगी। इस अवसर पर शारदा शुक्ला, अभिनव त्रिपाठी, राजेश गौतम, राकेश शुक्ला, इकबाल बहादुर, विवेक मिश्र, जमाल अहमद, सुभाष यादव, मधुकर सरन, टीटू जायसवाल, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में सभा करते शिक्षामित्र

No comments:

Post a Comment

Facebook