इलाहाबाद : उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी 2018 के लिए
मंगलवार अपरान्ह से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, पात्रता परीक्षा चार
नवंबर को कराई जाएगी, जबकि इसका परिणाम 20 नवंबर को जारी करने के लिए
निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी
ने बताया कि यूपी टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 18 सितंबर से शुरू
होगा। ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा किया जा सकेगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख
चार अक्टूबर व आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख पांच अक्टूबर है।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पूरा करके उसका प्रिंट छह अक्टूबर को शाम छह बजे तक
ले सकेंगे। सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपनी ऑनलाइन आवेदन की अंकित
प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी
ने एक से अधिक आवेदन करके शुल्क भी जमा किया होगा तो उसमें अंतिम आवेदन को
मान्य करके अन्य आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे जिसका उत्तरदायी अभ्यर्थी खुद
होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम संरचना व
परीक्षा अवधि की जानकारी एनआइसी की वेबसाइट
https://upbasiceduboard.gov.in/ पर उपलब्ध है।
0 Comments