Advertisement

सहायक शिक्षक भर्ती में एक और धांधली, रोल नंबर 11 अंकों का जारी किया, बुकलेट पर सिर्फ 10 ब्लॉक

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में हर कदम पर लापरवाही बरती गई। जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि परीक्षा से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन व अंक चढ़ाने तक में
गंभीर चूक हुई। परीक्षा के लिए तैयार कराई गई बुकलेट पर रोल नंबर भरने के लिए 10 ब्लॉक बने थे, लेकिन अनुक्रमांक 11 अंकों का जारी कर दिया गया। यहीं से चूक की शुरुआत हो हई। परीक्षा से ऐन पहले गलती पकड़ में आई तो परीक्षा से जुड़े कार्य कंप्यूटराज्ड के बजाय मैनुअली कराने का फैसला किया गया।सूत्रों के अनुसार, सहायक अध्यापक भर्ती में हर स्तर पर अनियमितता और लापरवाही बरती गई। जांच रिपोर्ट में इनका उल्लेख किया गया है। परीक्षा कराने के लिए हर स्तर पर अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गई थीं। आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर अनुक्रमांक जारी करने तक का काम एक एजेंसी से कराया गया।

UPTET news