Breaking Posts

Top Post Ad

अध्यापक ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अध्यापक ने एसडीएम पर लगाया अभद्रता का आरोप
बिसवां (सीतापुर)। विकास खंड के एक शिक्षक ने एसडीएम पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्नी घुरैन के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद सिद्दीकी का कहना है


कि पंचायत चुनाव में बीएलओ ड्यूटी लगाई गई थी। इस संबंध में 26 जून को उपजिलाधिकारी सर्वेश गुप्ता ने तहसील सभागार में बुलाया था। रास्ते में जाम लग जाने के कारण वहां पहुंचने में देरी हो गई। इस पर सभागार के बाहर खड़े पुलिस कर्मी ने अंदर जाने से रोका। इस दौरान उपजिलाधिकारी आ गए। आरोप है कि उन्होंने देर से पहुंचने का बिना कारण पूछे डांटना-डपटना शुरू कर दिया और जेल भेजने की धमकी दी। एसडीएम के इस रवैये से अपमान हुआ है। शिक्षक ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है, जिसमें सेवानिवृत्त किए जाने की मांग की है। इस घटना की शिक्षक समुदाय ने घोर निंदा की है।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयोजक रजनीश वर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संकेत वर्मा ने कहा कि शिक्षक के साथ इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, उपजिलाधिकारी सर्वेश गुप्ता का कहना है कि शिक्षक द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उनका कहना है कि शिक्षक से न तो अभद्रता की और न ही धमकाया है।
सीएम को भेजा पत्र, सेवानिवृत्त करने की मांग
उपजिलाधिकारी बोले, शिक्षक के आरोप निराधार

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Facebook