1071 उपस्थित और तीन अनुपस्थित रहे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates


प्रशिक्षु शिक्षकों ने दी परीक्षा
बदायूं। छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके 1071 प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार को शहर के तीन केंद्रों पर परीक्षा दी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। तीन प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा में गैरहाजिर रहे। शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का जायजा लिया। मंगलवार दूसरे दिन भी इन्हीं केंद्रों पर परीक्षा होगी।प्रदेश में 72 हजार से अधिक प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। प्रथम चरण में भर्ती में आए प्रशिक्षु शिक्षकों जो छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं उनकी दो दिनी परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। शहर के राजकीय और कन्या इंटर कालेज में 4-4 सौर तथा श्रीकृष्ण इंटर कालेज में आयोजित 274 प्रशिक्षु शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें जीआईसी में एक और जीजीआईसी में दो प्रशिक्षु पहले दिन परीक्षा से नदारद रहे। डायट प्रवक्ता अरविंद गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को इन्हीं केंद्रों पर परीक्षा होगी। इधर, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने तीनों केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। डायट की टीम ने केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening