Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुईं प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षाएं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

सुलतानपुर : बेसिक शिक्षा महकमे में भर्ती प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय लिखित परीक्षाएं सोमवार को शहर के दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गईं। इनमें 649 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। मंगलवार को भी दोनों पालियों में ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियामक इलाहाबाद की देखरेख में सोमवार को प्रशिक्षु शिक्षकों की दो दिवसीय परीक्षाएं शहर के राजकीय इंटर कॉलेज व केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुरू हो गईं।
पहली पाली में 10-12 बजे तक प्रारंभिक शिक्षा परि²श्य एवं चुनौतियां, ¨हदी भाषा शिक्षा, सामाजिक अध्ययन शिक्षण व द्वितीय पाली में 1-3 बजे तक बाल मनोविज्ञान एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण, अंग्रेजी भाषा शिक्षण, पर्यावरण अध्ययन की परीक्षाएं आयोजित की गईं। फिलहाल दोनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्ण रहीं। सैद्धांतिक एवं क्रियात्मक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुओं ने प्रश्न-पत्र हल किए। डायट प्राचार्य व संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों ने बतौर व्यवस्थापक केंद्रों की निगरानी की। मंगलवार को पहली पाली में शिक्षण विधियां एवं प्रारंभिक शिक्षा का संगठन, विज्ञान शिक्षण, कला एवं कार्य शिक्षा, दूसरी पाली में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन तथा क्रियात्मक शोध, गणित शिक्षण, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षाएं होंगी।
इनसेट..: निरीक्षण की औपचारिकता पूरी की उपनिदेशक ने
राज्यशैक्षिक अनुसंधान परिषद के सहायक उपनिदेशक मनोज अहिरवार सोमवार को स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। हालांकि इसकी जानकारी स्थानीय कर्मियों एवं अधिकारियों को पहले से ही थी। जिसकी वजह से आमतौर पर गैरहाजिर रहने वाले कर्मी भी पहले से ही चुस्त-दुरुस्त अपनी-अपनी कुर्सियों पर मौजूद नजर आए। प्रयोगशालाओं को भी व्यवस्थित कर दिया। अहिरवार निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कर बैरंग वापस लौट गए। न कोई हिदायत दी गई और न ही कर्तव्यों को लेकर किसी को सचेत किया गया। उनके जाते ही फिर सबकुछ डायट में पुराने ढर्रे पर आ गया।
इनसेट..: बेसिक स्कूलों में सत्रीय परीक्षाओं की औपचारिकता
जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को तीन दिवसीय सत्रीय परीक्षाओं का भी आगाज हो गया। दो पालियों में आयोजित की जा रहीं ये परीक्षाएं महज खानापूरी लग रही हैं। तमाम स्कूलों में अभी तक किताबें भी हरेक बच्चों को नहीं मिल पाईं हैं। अनेकों विद्यालयों में शिक्षक महीनों से प्रशिक्षण के बहाने डायट एवं ब्लॉक संसाधन केंद्रों से संबद्ध हैं। तमाम शिक्षक लेखा दफ्तर में अटैच कर दिए गए हैं। विद्यालयों में जो भी दो-एक शिक्षक हैं वो ब्लैकबोर्ड पर सवाल लिखकर परीक्षा की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts