नाराज बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया हंगामा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

लखनऊ । पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन लेने के बावजूद बावजूद काउंसलिंग शुरू न होने से नाराज सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सोमवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। प्रशिक्षुओं का आक्रोश देख बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने उनसे मुलाकात की और एक सप्ताह में कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया।
प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर त्रिपाठी के मुताबिक आवेदन किए हुए करीब नौ महीने बीत चुके हैं। इसके बावजूद काउंसिलिंग प्रक्रिया नहीं शुरू की गई। प्रशिक्षुओं का कहना था कि सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की जगह एक महीने में विभाग ने 92 हजार शिक्षामित्रों को बिना टीईटी के ही समायोजित कर दिया। दरअसल परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस दौरान बीटीसी 2011, 2012 व विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया। दूसरी ओर बीटीसी और टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब तक भटक रहे हैं। अफसरों का कहना है कि एनआईसी से बात की गई है लेकिन वहां काम की अधिकता की वजह से थोड़ी देर हो रही है, जल्द ही प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening