कुशीनगर प्रशिक्षु शिक्षकों परीक्षा updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

कुशीनगर: प्रशिक्षु के रूप में विभिन्न विद्यालयों में सैद्धान्तिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 2488 शिक्षकों ने सोमवार को दो सत्रों में परीक्षाएं दी। इस दौरान डायट प्राचार्य व अन्य तैनात अधिकारियों ने तीनों केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और कक्ष निरीक्षकों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

डायट प्राचार्य अरुण कुमार की देखरेख में पडरौना में दो व कुशीनगर में एक केंद्र पर परीक्षा सुबह बजे से शुरू हुई। सुबह दस से बारह बजे व दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चलने वाली इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या 120-120 रही। नगर के उदित नारायण इंटर कालेज में 1150, राजकीय बालिका कन्या इंटर कालेज में 189 तथा बुद्ध इंटर कालेज में 1149 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा सकुशल संचालित कराने के लिए डायट प्राचार्य अरुण कुमार के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र ¨सह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने अलग अलग इन तीनों केंद्रों का निरीक्षण किया। इस जिले में कुल 3083 प्रशिक्षु शिक्षकों में से पहले चरण में 2488 शिक्षकों ने भाग लिया। पहले दिन की इस परीक्षा में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय प्रशिक्षण पूरा करने में अभी विलंब होने के कारण 594 प्रशिक्षुओं की परीक्षा बाद में होगी। प्राचार्य ने बताया कि मंगलवार को भी दो सत्रों में परीक्षा होगी।
----
जारी हुआ दो प्रवेश पत्र
-तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रशिक्षु शिक्षक अमित कुमार ¨सह के नाम से दो प्रवेश पत्र जारी हो गया था, जिसमें एक को निरस्त करते हुए एक प्रवेश पत्र पर परीक्षा दिलाई गई। प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि गलती से दो प्रवेश पत्र जारी हो गया था, जिसमें एक को निरस्त कर एक पर परीक्षा दिलाई गई।
---
छह महीना प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा
-तीन महीना सैद्धान्तिक व तीन महीना क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा करने वाले 2488 प्रशिक्षु शिक्षकों की दो सत्रों में परीक्षा कराई जा रही है।---बनी रही अफरातफरी
-इन केंद्रों पर सुबह की पालि में शुरू हुई परीक्षा में इन केंद्रों पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान कई कक्षों में नकल भी होते रहे। परीक्षार्थी एक दूसरे से सवाल पूछ कर हल भी करते दिखे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/kushinagar-12782694.html#sthash.Y18zIRnw.dpuf
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening