Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग की सुस्त कार्रवाई पर अभ्यर्थियों का हंगामा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बदायूं नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों का हंगामा 
बदायूं। बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही प्रोफेशनल कोर्स के अभ्यार्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई को पूरा करने के लिए बुधवार को डायट परिसर में विकलांग और महिला अभ्यार्थियों से स्कूल के विकल्प लिए गए। जिसमें 33 विज्ञान वर्ग और पांच गणित वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।
इन अभ्यार्थियों में कुल 11 अभ्यार्थियों ने विकल्प दिए। स्कूलों को विकल्प देने के बाद सभी अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विभाग की ओर से कोई भी राहत भरा जवाब न मिलने पर एडीएम प्रशासन और डीएम से भी मुलाकात की। डीएम शंभूनाथ ने पूरे मामले की जानकारी करने के बाद बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को आदेशित कर सभी प्रोफेशनल कोर्स के अभ्यर्थिंयों को भी नियुक्ति पत्र देने को कहा है। बुधवार को विभाग की ओर से प्रोफेशनल कोर्स के विकलांग और महिला अभ्यार्थियों के स्कूलों के विकल्प लिए गए। बताते चलें कि ये वे अभ्यार्थी हैं जिनका मेरिट लिस्ट में नाम शामिल था और काउंसलिंग के दौरान मूल दस्तावेज जमा हैं। विकल्प भरने के बाद शाम तक नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यार्थी हंगामा काटने लगे बीएसए कार्यालय में कोई अधिकारी न होने पर अभ्यार्थी डीएम कार्यालय पहुंचे। डीएम शंभूनाथ ने सभी अभ्यर्थियों से बातकर तुरंत बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को बुलाकर नियुक्ति पत्र बांटने के निर्देश दिए। लेकिन बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने कार्यालय पहुंचकर नियुक्ति पत्र बांटने से मनाकर दिया। ये सुनकर सभी अभ्यर्थी दोबारा हंगामा करने लगे और नारेबाजी करने लगे। बीएसए ने सभी अभ्यार्थियों को शांत कराया और कार्यालय से 24 सितंबर को 12 बजे तक नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया है

प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी बेहोश
प्रोफेशनल कोर्स में स्कूल का विकल्प देने के बाद भी नियुक्ति पत्र ने मिलने पर हंगामे के दौरान बरेली नवाबगंज की नीरज गंगवार बेहोश हो गई, जिससे अभ्यर्थियों में गुस्सा और भड़क गया। अभ्यर्थियों के गुस्से को देखकर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा तुरंत कार्यालय से चले गए। अभ्यर्थियों ने बीएसए के व्यवहार की निंदा की। नीरज को जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया। बीएसए ने कहा है उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे कोई अभ्यर्थी उन पर उंगली उठाए।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates