बर्खास्त शिक्षक शिवकुमार पाठक को हाईकोर्ट ने किया बहाल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बर्खास्त शिक्षक शिवकुमार पाठक को हाईकोर्ट ने किया बहाल
लखनऊ। सरकारी स्कूलों में सरकारी अफसरों और नेताओं के बच्चों को पढ़ाने वाली याचिका दाखिल करने वाले बर्खास्त शिक्षक शिव कुमार पाठक को हाईकोर्ट ने बहाल कर दिया है। साथ ही बीएसए और यूपी सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट में अपील करने और पैरवी करने के कारण बर्खास्त किये जाने पर कोर्ट ने नाराजगी भी जताई है।

कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट इलाहाबाद मुख्य न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए आदेश दिया था। बड़े सरकारी अफसरों और नेताओं के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ें। यह याचिका शिक्षक शिवकुमार पाठक ने दाखिल की थी। याचिका पर निर्णय आने के बाद राज्यसरकार ने बीएसए के माध्यम से उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था। इसी मामले में आज सुनवाई चल रही थी।

उल्लेखनीय है कि 29334 गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती को लेकर दाखिल शिवकुमार पाठक की याचिका पर एकल न्यायाधीश ने बेसिक शिक्षा नियमावली-1981 में किए गए पंद्रहवें और सोलहवें संशोधन को शून्य घोषित कर दिया था।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC