लखनऊ में बीपीएड डिग्री धारकों ने फूंकी कार, पर लाठीचार्ज
लखनऊ। नौकरी की मांग करने के लिए विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे बीपीएड डिग्री धारक अचानक उग्र हो गये। इन लोगों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और बीपीएड डिग्रीधाकरों पर जमकर लाठी भांजी। लखनऊ में आज सुबह करीब दस बजे से ही बीपीएड डिग्री धारक सरकारी स्कूलों में नौकरी देने की मांग को लेकर विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
इनके प्रदर्शन के कारण विधानसभा मार्ग पर लंबा जाम लग गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी इनके ऊपर नियंत्रण नहीं कर पा रहा था। नारेबाजी करते हुए यह लोग विधानभवन में सामने सड़क पर डटे थे। इसके बाद बीपीएड डिग्री धारक उग्र हो उठे। इन लोगों ने सरकारी गाडिय़ों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया। कैपिटल सिनेमा हाल के सामने इन लोगों ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करने के साथ ही पानी की बौछार इनके ऊपर फेंकी।
0 Comments