शाहजहांपुर : प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया ओर बीएसए को ज्ञापन दिया। बीएसए ने निराकरण का आश्वासन दिया है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित ने बीएसए राकेश कुमार को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि द्वितीय बैच में समायोजित शिक्षकों में से कई ब्लाकों के समस्त सत्यापन होकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ददरौल को प्राप्त हो चुके है।
कुछ ब्लाकों की सत्यापन की सूचियां प्राप्त होने वाली हैं। पूर्व की भांति जैसे-जैसे समायोजित शिक्षकों का सत्यापन होकर आता रहे, वैसे वैसे अतिरिक्त बिल बनवाकर समायोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए। कहा कि समायोजित शिक्षकों को 80 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करके विद्यालयों में शिक्षण कार्य करना अत्यंत मुश्किल हो रहा है।
शिक्षक जिस तरह का शिक्षण कार्य गुणवत्ता पूर्व करना चाह रहे हैं वह नहीं कर पा रहे है। आने-जाने में उसकी ऊर्जा व्यय हो जाती है। पांच सितंबर तक यदि शासन की ओर से नई स्थानांतरण नीति नहीं आती है तो सचिव से अनुमति लेते हुए 10 सितंबर तक समायोजित शिक्षकों का स्थानातंरण किया जाए। उन्होंने कहा कि द्वितीय बैच में समायोजित शिक्षकों का दो माह, तृतीय बैच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों को चार माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। उन लोगों का मानदेय दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में रामपूत पाल, श्याम लाल, रीतेश, अवधेश, संजीव यादव, वीरेंद्र ¨सह, अरुण शुक्ल, वेद वर्मा, ब्रजेश मिश्र, सुबोध वर्मा, रजनीश ¨सह आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
0 Comments