Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी के इस ‘अयोगय’ शिक्षक को भी मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार! : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश इस शिक्षक दिवस पर दिल्ली में बुलंदशहर के ऐसे अध्यापक को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलेगा जो इस पुरस्कार का पात्र नहीं है.

बुलंदशहर में 4 दिन पहले निलंबित हुए बीएसए महेशचंद्र ने शासनादेश और नियमों को ठेंगा दिखाकर प्रधानाध्यापक हुकम सिंह को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की सिफारिश की है.
प्रधानाध्यापक हुकम सिंह के स्कूल के सारे छात्र पिछले वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार चयन समिति के अफसरों के टेस्ट में फेल हो गए थे, लेकिन बीएसए ने इस वर्ष भ्रष्टाचार की मलाई खाकर ऐसा कारनामा किया कि हुकम सिंह राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चुन लिए गए हैं.
हुकम सिंह को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में खुद राष्ट्रपति अपने हाथों से बेस्ट टीचर का पुरस्कार देगें, लेकिन अफसोस कि बुलंदशहर को इस उपलब्धि पर फक्र नहीं, शर्म आएगी. हुकम सिंह जिले के बेस्ट टीचर नहीं हैं यह बात खुद उस समिति की रिपोर्ट कहती है जो जिले में राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए शिक्षकों का चयन करती है.
13 फरवरी 2014 को जब हुकमसिंह के स्कूल का समिति के आदेश पर निरीक्षण किया गया तो तमाम खामियां निकली. स्कूल के बच्चे किताब पढ़ना नहीं जानते. वर्णमाला और व्याकरण उनके लिए ईरान-तूरान है. उन्हें सुलेख नहीं आती. उन्हें यह भी नहीं आता कि गणित में भिन्न, दशमलव, वर्गमूल, समीकरण और आयत क्या होते है.
2014 की रिपोर्ट के आधार पर चयन समिति ने हुकम सिंह समेत 3 शिक्षकों का नाम रिजेक्ट किया था, लेकिन इस साल 25 फरवरी 2015 को चयन समिति के नाम पर बीएसए महेशचंद्र ने फर्जीवाड़ा करके सिलेक्शन की फाइल पर चयन समिति के अध्यक्ष डाइट प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर किए और फाइल शासन को भेज दी.
इस फाइल में चयन समिति की तीसरी सदस्य जीजीआईसी की प्रिसिंपल के हस्ताक्षर भी नहीं हैं. शासन को भेजी गई फाइल में बीएसए ने हुकमसिंह को एक प्रशस्ति पत्र भी दिए हैं. जिसमें हुकमसिंह के काम के कसीदें पढ़े गए हैं. शासनादेश के मुताबिक इस पुरस्कार के लिए किसी भी अध्यापक को 10 साल तक बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है, लेकिन बीएसए की कृपा से सारा प्रदर्शन कागजों पर हो गया और बीते वर्ष की फाइल रद्दी की टोकरी में डाल दी गई.
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts