शिक्षामित्रों को सिर्फ 11 दिन अर्थात् 11 सितम्बर तक का मिलेगा वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों को सिर्फ 11 दिन अर्थात् 11 सितम्बर तक का मिलेगा वेतन : नये सिरे से वेतन बिल बनना शुरू ; प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने दिए आदेश ; वहीं अमेठी में 32 लाख से उपर शिक्षामित्रों से हुई रिकवरी
फतेहपुर। सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों को 11 सितंबर तक का वेतन दिया जाएगा।
इसके लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इससे साफ है कि शिक्षामित्रों को फिलहाल वेतन मिलना बंद हो जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने अगस्त 2014 में पहले बैच के 945 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया था। इनमें 865 शिक्षामित्र नियमित वेतन भोगी हो चुके हैं। इनको अगस्त 2015 तक का पूरा वेतन भुगतान किया जा चुका है। इनके अलावा दूसरे बैच के 1446 शिक्षामित्रों को जून महीने में सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया है। इनमें अभी तक सिर्फ 46 का वेतन नियमित हो पाया है। शेष 14 सौ के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया जा रहा है, जिससे इनका वेतन अभी तक जारी नहीं हो पाया है।
गुरुवार शाम प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने वीडीओ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी को 11 सितंबर तक का वेतन भुगतान करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद अग्रिम आदेशों तक किसी भी हालत में वेतन भुगतान न करने के लिए आगाह किया है। ऐसी हालत में साफ हो गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग सितंबर महीने में सिर्फ 11 दिन का शिक्षामित्रों को वेतन दे सकता है।
उधर, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से हरी झंड़ी मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग इन शिक्षामित्रों को 11 सितंबर तक का वेतन जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। नए सिरे से बिल बनाने का काम चालू हो गया है। एक दो दिन में 11 सितंबर तक के शिक्षा मित्रों के वेतन बिल लेखा कार्यालय बेसिक शिक्षा में जमा हो जाएंगे।
प्रमुख सचिव ने 11 सितंबर तक का शिक्षामित्रों को वेतन भुगतान करने को कहा है। इस भुगतान की तैयारी शुरू कर दी गई है। बिल बनाकर लेखा विभाग में भेजने की काम शुरू कर दिया गया है। 
- विनय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC