टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र एकजुट , हक के लिए करेंगे संघर्ष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गाजीपुर : टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र एकजुट होकर हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे। न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के साथ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। यह निर्णय टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा की शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के शिवमंदिर पर हुई बैठक में लिया गया।
डा. रचना श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षामित्र प्राथमिक शिक्षा की प्रत्येक गतिविधियों से 15 साल से परिचित हैं। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के 12 सितंबर के फैसले में मोर्चा के संरक्षक रमेश राय ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आरटीई योजना को शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए लागू किया। उस योजना को पूरा करने की जिम्मेदारी वर्ष 2000 से लेकर अब तक दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से एनसीटीई के द्वारा द्विवर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षामित्र लगे हैं। टीइटी की बाध्यता को शिक्षामित्र पूरा कर सकते हैं। अब इसके लिए विधिक कदम उठाने की जरूरत है। महासचिव पवन ¨सह ने कहा कि शिक्षामित्रों को एकजुट होकर वैधानिक लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना होगा। अगली बैठक 11 अक्टूबर को इसी स्थान पर होगी। बैठक में राजीव ¨सह, सिम्मी अग्रहरि, ज्योति देवी, राकेश ¨सह, संजीव आदि उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC