Saturday, 3 October 2015

7th पे-कमीशन बढ़ सकती है बेसिक सैलरी लगभग 30 से 40 प्रतिशत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

7th पे-कमीशन के सूत्रों के हवाले से हाल में जानकारी मिली है, कि भारत के केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.
लेकिन अब जब सातवें वेतन आयोग पूर्णतया लागू हो जायेगा तो किसी भी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी डीए व अन्य अलाउंसेज को बिना शामिल उसकी सैलरी मिनिमम 20 हजार रुपए रहेगी. नए वेतन आयोग लागू करने पर आयोग को यह बात ध्यान रखनी होगी कि ज्यादा सैलरी मिलने वाले और कम सैलरी वाले लोगों के बीच समानता बनी रही. केंद्र सरकार के एक उच्च अधिकारी बताया कि डीए एड करने के बाद एक ज्वाइंट सैक्रेटरी को 128000 रुपए सैलरी सरकारी खजाने से मिलती है. मेरे विचार से इस ज्वाइंट सैक्रेटरी सैलरी 1,60,000 रुपए से ज्यादा कतई नहीं होनी चाहिए.

अब तक क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे पे-कमीशन में सैलरी 35 रुपए, 80 रुपए, 260 रुपए, 950 रुपए, 3050 रुपए और 7730 रुपए ही रखी गयी थी. सुझावों के लिए आयोग ने पहले ही देश के सभी स्टेकहोलडर्ड, फेडरेशंस, सिविल कर्मचारियों का नेतृत्व करने वाले बड़े-२ ग्रुप्स से बातचीत कर रखी है. अब कमीशन को सिर्फ इन सुझावों को अंतिमरूप देकर पे कमीशन को लागू करना रह गया है. इसके साथ ही इस सातवें पे-कमीशन में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र जैसा पहले थी वैसा ही 60 वर्ष रखा जायेगा. यानि सेवानिवृत की उम्र से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.
आज कल एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी की ग्रेड-पे के साथ कम से कम 7,730 रुपए बेसिक सैलरी सरकारी खजाने से उठा रहा है. जबकि इन 7,730 रुपए में डियरनेसडा(DA) व अन्य अलाउंस जैसे HRA आदि को शामिल नहीं है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC