14 से शिक्षण कार्य का करेंगे बहिष्कार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बदायूं। मौलिक नियुक्ति नहीं मिलने से खफा प्रशिक्षु शिक्षकों ने 14 अक्तूबर से पूरी तरहसे स्कूलों में शिक्षण कार्य से बहिष्कार रहने का निर्णय लिया है। कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं वह बहिष्कार से वापस नहीं लौटेंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की कार्यालय पर हुई बैठक में संघ के संरक्षक डॉ.अरुण यादव ने कहा कि आज इलाहाबाद में प्रदेश स्तरीय बैठक हुई थी जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया है।

बदायूं की टीम भी प्रदेश की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है और उसके पूर्ण कार्य बहिष्कार के निर्णय को बदायूं में भी लागू होगा। जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि द्वितीय चण की परीक्षा, मौलिक नियुक्ति और शेष दो माह का पूर्ण वेतन भुगतान होने तक कार्य बहिष्कार चलता रहेगा। उन्होंने जिले के सभी प्रशिक्षु शिक्षकों से बहिष्कार करने का आह्वान किया है।संस्थापक शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। अन्य वक्ताओं ने भी कार्य बहिष्कार की सफतला का सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का आह्वान किया है।
बैठक में पवन ठाकुर,आशुतोष मौर्य, अरविंद, संदीप, निखिल जैन, कोमल, विवेक, मुन्ना लाल शर्मा, जावेद,जाकिर आदि प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC