Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केवीएस का दूसरा पेपर लीक, शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद एलडीसी परीक्षा भी रद्द

जयपुर राजस्थान राजस्थान में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती परीक्षा का पेपर दूसरे हफ्ते फिर से रद्द हो गया. केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा रविवार को देशभर में एलडीसी परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन कई शहरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर वाट्सएप पर आ गया.
परीक्षा के बाद जब वाट्सएप पर आए इस पेपर का मिलान ऑरिजनल पेपर से किया गया तो अधिकांश प्रश्न हूबहू मिले.
एक तरफ जहां देशभर में लाखों परीक्षार्थी रविवार को इस परीक्षा में शामिल हुए थे.वहीं पेपेर आउट होने की खबर सुनकर गहरी निराशा हाथ लगी. व्यवस्थाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अभ्यर्थियों ने परीक्षा दोबारा करवाए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि छह सितम्बर को भी इस परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन हिन्दी का पेपर प्रिन्ट नहीं होने के चलते पेपर रद्द कर दिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार देश भर में पांच जगह वाट्सअप पर पेपर आने के मामले पकडे़ गए हैं. जिसके बाद पेपर को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts