त्योहार सिर पर, शिक्षामित्रों के वेतन पर निर्णय नहीं : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

त्योहार सिर पर, शिक्षामित्रों के वेतन पर निर्णय नहीं : दबाव बढ़ता देख वित्त नियंत्रक अर्जुन सिंह ने 8 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को पत्र लिखकर आवश्यक शासनादेश जारी कराने का किया अनुरोध

प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने के एक महीने बीतने के बावजूद शिक्षामित्रों के वेतन पर सरकार निर्णय नहीं ले सकी है। यही कारण है कि 1.24 लाख शिक्षामित्रों में दशहरा जैसे त्योहार को लेकर कोई उत्साह नहीं है। 
हाईकोर्ट ने 12 सितम्बर को समायोजन निरस्त कर दिया था। एक महीना बीत चुका है लेकिन सरकार वेतन पर कोई निर्णय नहीं ले सकी है। कभी केन्द्र सरकार व एनसीटीई से नियमों में छूट तो कभी राज्य सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने की चर्चा हो रही है लेकिन वेतन को लेकर कोई शासनादेश नहीं आ सका है। इससे आक्रोशित शिक्षामित्रों ने वित्त एवं लेखाधिकारियों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। द्वितीय बैच के लगभग 77 हजार शिक्षामित्रों को मई से वेतन नहीं मिला है।
कई वित्त एवं लेखाधिकारियों ने वित्त नियंत्रक को पत्र लिखकर व फोन पर मार्गदर्शन देने का अनुरोध किया है। दबाव बढ़ता देख वित्त नियंत्रक अर्जुन सिंह ने 8 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को पत्र लिखकर आवश्यक शासनादेश जारी कराने का अनुरोध किया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
जब तक वेतन दिए जाने की व्यस्था नहीं होती तबतक पहले से कार्यरत शिक्षामित्रों का बकाया वेतन जारी किया जाए।
कौशल कुमार सिंह, प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC