मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं कर सकी सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों ने सोमवार से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। रविवार को आजाद पार्क में प्रशिक्षु शिक्षक संघ की बैठक में तय किया गया कि सोमवार से सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर धरना देंगे।

संघ का कहना है कि 43 हजार प्रशिक्षुओं का छह महीने का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है लेकिन सरकार अब तक मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं कर सकी है। अधिकतर प्रशिक्षुओं को छह महीने का मानदेय भी नहीं मिला है। 15 हजार प्रशिक्षुओं की परीक्षा तिथि अब तक घोषित नहीं हुई।
वक्ताओं ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में बची लगभग 14 हजार सीटों को शीघ्र भरने और सुल्तानपुर के शिव कुमार पाठक की पुनर्नियुक्ति का आदेश जारी करने की भी मांग उठाई। चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन को बाध्य होंगे।
धरने में कई जिले के प्रशिक्षु शिक्षक हिस्सा लेने आ रहे हैं। बैठक में शिव कुमार पाठक, सुजीत कुमार सिंह, मोहम्मद अली, सदानन्द मिश्रा, अवनीश यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह पाल आदि मौजूद थे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC