Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मौलिक नियुक्ति के लिए कई प्रशिक्षुओं ने भरी हुंकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, लखीमपुर : छह माह का प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपनी मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है। प्रशिक्षुओं का कहना है कि प्रशिक्षण पूरा हो चुका है प्रशिक्षण के बाद हुई परीक्षा भी पास कर ली है। इसके बाद भ्री मौलिक नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
नकहा में प्रशिक्षुओं ने बैठक की, धौरहरा में प्रशिक्षुओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और चहमलपुर बीआरसी पर एकत्र हुए प्रशिक्षुओं ने कार्य बहिष्कार किया। प्रशिक्षु-शिक्षक 14 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार करेंगे।

धौरहर बीआरसी पर प्रशिक्षुओं ने बीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए कि प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति दी जाए। इसके अलावा जिन प्रशिक्षुओं का छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है उनकी परीक्षा कराई जाए। इसके अलावा बकाया मानदेय तुरंत देने की मांग की है। वहीं चहमलपुर बीआरसी पर शनिवार को प्रशिक्षुओं ने कार्य बहिष्कार का एलान किया। प्रशिक्षुओं ने कहा कि 14 अक्टूबर से तब तक शिक्षण कार्य नहीं करेंगे जब तक उनको मौलिक नियुक्ति नहीं मिल पाती है। इस दौरान पवन तिवारी, अनुज खरे, विवेक अवस्थी, जावेद अख्तर, सुधेश पाण्डेय, राजेश तिवारी, मंजूलता, रिचा, प्रतिभा, प्रभाकर, सौरभ और दुर्गेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन : संवादसूत्र, ढखेरवा (लखीमपुर) : विकास खंड रमियाबेहड़ के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार से शिक्षण कार्य का बहिष्कार करने का ऐलान करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बताया है कि वर्ष 2011 में चयनित किए गए प्रशिक्षु शिक्षण कार्य कर रहे हैं और विद्यालयों बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके उन लोगों को नियमित नहीं किया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रदेश भर में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती 2011 में हुई थी, जिसमें से करीब 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक अपना प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके हैं। बावजूद इसके मौलिक नियुक्ति नहीं मिल रही है। इस कारण सभी प्रशिक्षु शिक्षकों में काफी रोष है।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts