72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अध्यापकों के चयन को चुनौती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राथमिक स्कूलोें में 72825 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती में एक नया पेच फंस गया है। भर्ती प्रक्रिया में ऐसे लोगों को भी शामिल करने का आरोप है जिन्होंने टीईटी 2011 को उत्तीर्ण ही नहीं किया। आरोप है कि ऐसे तमाम लोगों
को बैक डोर से पास कराकर उनको मौलिक नियुक्ति दी जा रही है।
ऐसे लोगों को चयन प्रक्रिया से बाहर करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में विनय कुमार श्रीवास्तव ने याचिका दाखिल की है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। यह भी कहा है कि ऐसे लोगोें का चयन याचिका के परिणाम पर निर्भर रहेगा। याची का कहना है कि टीईटी 2011 में धांधली कर ऐसे तमाम अयोग्य लोगों को उत्तीर्ण करा लिया गया जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे। परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे 105 लोगों का पता चला है। व्हाइटनर का इस्तेमाल करने वाले चार अभ्यर्थियों के नाम याचिका मेें दिए गए हैं। कहा गया कि संशोधित परिणाम जारी कर तमाम लोगों के नंबर बढ़ा दिए गए हैं तथा मंडलों की क्रम संख्या और रोल नंबर भी बदल दिया इसके बाद जारी चयन सूची में करीब 225 नए लोगों को शामिल कर लिया गया है। याचिका पर सात सप्ताह के बाद सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट ने मांगा जवाब अंतिम निर्णय याचिका पर निर्णय के अधीन
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC