Breaking - राज्य मंत्री ने शिक्षा मित्रों की मदत का दिया भरोसा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राम शंकर कठेरिया MHRD राज्य मंत्री ने शिक्षा मित्रों की मदत का दिया भरोसा , जल्द पत्र निर्गत कराने के
लिए कहा

प्रिय शिक्षा मित्र
साथियो सर्व प्रथम
आपको जानकारी देरी से
देने के लिए क्षमा
चाहूँगा ।
मित्रो दिनांक 16
नबम्बर से "उत्तर प्रदेश
प्राथमिक शिक्षा
मित्र संघ " द्वारा
आगरा में श्री राम शंकर
कठेरिया mhrd राज्य
मंत्री के आवास खंदारी
परिसर में mhrd
मंत्रालय से शिक्षा
मित्रों को "अन्ट्रेंड इन
सर्विस पैराटीचर "
मानते हुए up सरकार
को पत्र जारी कराये
जाने के सम्बन्ध में
लगातार धरना
प्रदर्शन चल रहा था ।
कल दिनांक 19 अक्टूबर
को धरने के चोथे दिन
मंत्री जी शिक्षा
मित्रो के बीच धरने में
आये जहाँ मंत्री जी ने
शिक्षा मित्रों के
सम्बन्ध में लखनऊ में दिए
बयान पर सफाई दी की
मिडिया द्वारा मेरे
व्यान को गलत तरीके से
पेश किया गया है ।
लेकिन धरने में उपस्थित
शिक्षा मित्रों ने मंत्री
से नाराजगी जताई ।
शिक्षा मित्रों गुस्सा
भांप कर मंत्री जी घर के
अंदर चले गए । कुछ देर
बाद मंत्री जी ने
शिक्षा मित्रों के
प्रतिनिधि मंडल को
वार्ता के लिए बुलाया ।
11 सदस्यीय
प्रतिनिधि मंडल ने
मंत्री से वार्ता कर
मांग रखी कि मानव
संसाधन मंत्रालय के लिए
जो प्रस्ताव up सरकार
द्वारा 30 सितम्बर को
भेजा गया है जिसमे up के
1लाख 72 हजार शिक्षा
मित्रों को "अन्ट्रेंड इन
सर्विस पैराटीचर"
मानते हुए पत्र जारी
करने की मांग की गई है
उसे जल्द जारी किया
जाए जिससे कि sc में
शिक्षा मित्रो को केस
में लाभ मिल सके ।
जिस पर मंत्री जी
द्वारा mhrd के
अधिकारियों से फोन पर
बात की गई । बात करने
के बाद मंत्री जी ने
बताया कि उक्त पत्र
न्याय विभाग में है जो
जल्द ( लगभग 2-3 दिन)
में सकारात्मक जबाब के
साथ वापस आ जायेगा
और इसके बाद up
सरकार को मंत्रालय
द्वारा पत्र जारी कर
दिया जायेगा । एवम्
संघठन के एक प्रतिनिधि
मण्डल को भी जल्द
मंत्रालय की मंत्री और
अधिकारीयों से
मुलाकात कराने के लिए
कहा । साथ ही कहा कि
मेँ हर सम्भब कोशिश
करूँगा और आप लोगों के
साथ हूँ ।
इसके बाद उक्त बातें ही
मंत्री जी द्वारा पुनः
शिक्षा मित्रों के बीच
धरने में आकर कही गई और
धरना समाप्त करने की
अपील की ।
इसके बाद सर्व सम्मति
से शिक्षा मित्रो
द्वारा फिलहाल धरना
स्थगित किया गया और
कहा कि अगर 10 दिन के
अंदर पत्र जारी नहीं
होता है तो पुनः उग्र
धरना प्रदर्शन किया
जायेगा ।
लगातार 4 दिन चले
धरने में उपस्थित रहने
वाले आगरा एवम् अलीगढ़
मंडल के सभी शिक्षा
मित्र भाई बहनो को
बहुत बहुत धन्यबाद आप
लोग इसी प्रकार से
अपनी एकजुटता बनाये
रखें जीत अवश्य हमारी
होगी ।
प्रतिनिधि मंडल में खेम
सिंह चौधरी जिला
अध्यक्ष मथुरा , बीरेंद्र
छोंकर जिला अध्यक्ष
आगरा , चौ. ऋषिपाल
सिंह जिला अध्यक्ष
अलीगढ़ , राजेन्द्र
पचहरा हाथरस ,
शिसुपाल पाल , अकबर
अली , आदि रहे ।
नोट- बनारस में प्रधान
मंत्री कार्यालय पर 16
नबम्बर से लगातार चल
रहे धरने में पहुचने वाले
साथIयो को बहुत बहुत
धन्यबाद । मित्रो
अधिक से अधिक संख्या में
बनारस में चल रहे धरने में
अपनी मांगों के लिए और
mhrd पर दबाब बना
रहे के लिए पहुचें ।
शिक्षा मित्र एकता
जिंदाबाद
उत्तर प्रदेश प्राथमिक
शिक्षा मित्र
जिंदाबाद ।
आपका साथी - खेम सिंह
चौधरी
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश शिक्षा
मित्र संघ मथुरा

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC