दीपावली के एक दिन पहले मिला शिक्षक का दर्जा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

560 प्रशिक्षुओं को दीवाली का तोहफा , दूरस्थ अंचलों के विद्यालयों में पहुंचे अध्यापक
ललितपुर। दीवाली का पर्व प्रशिक्षुओं के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। पर्व के ठीक एक दिन पहले 560 प्रशिक्षुओं को सहायक अध्यापक के नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए। मंगलवार को बीएसए कार्यालय में कार्यमुक्ति आदेश लेने पहुंचे नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।


जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षुओं को लंबे समय से सहायक अध्यापक बनने का इंतजार था। सोमवार की रात को उनका यह सपना पूरा हो गया। प्रशिक्षु सुबह से ही बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र लेने पहुंच गए थे। लेकिन, शाम होने पर उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल सके, जिससे उनमें असंतोष पनप गया। इस पर बीएसए एसपी यादव ने उन्हें अगले दिन नियुक्ति पत्र देने का भरोसा दिया। लेकिन, प्रशिक्षु बिना नियुक्ति पत्र लिए बीएसए कार्यालय से हटने को तैैयार नहीं हुए। मजबूरन, विभागीय अफसरों को देर रात्रि में ही पुरुष प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने पड़े।

इस दौरान कई बार विभागीय कर्मियों को प्रशिक्षुओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कई प्रशिक्षुओं ने तो नियुक्ति पत्र वितरित करने में हो रही देरी पर गड़बड़ी का अंदेशा जता दिया था। देर रात्रि में नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षु अपनी खुशी छिपा नहीं सके। उन्होंने खुशी का खुलकर इजहार किया। प्रशिक्षुओं का कहना था कि उन्हें दीवाली पर्व पर दोहरी खुशी मिली है।

इधर, बीएसए एसपी यादव का कहना है कि डायट प्राचार्य कीर्ति शुक्ला ने अभिलेखों का मिलान कराने के बाद ही नियुक्ति पत्र वितरित करने की अनुमति दी थी, जिससे वितरण में देरी हुई। बीएसए ने माना कि कुछ प्रशिक्षुओं के नाम इधर-उधर हो गए थे, जिन्हें बाद में सुधार लिया गया। मंगलवार को अनेक सहायक अध्यापक कार्यमुक्ति आदेश लेने पहुंचे। वर्तमान में वह प्रशिक्षु के रूप में स्कूलों में काम कर रहे थे, जिससे उन्हें कार्यमुक्ति आदेश की जरूरत पड़ी।

20 प्रशिक्षुओं को नहीं मिले नियुक्ति पत्र

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में कराई गई प्रशिक्षुओं की काउंसलिंग में 281 महिला और 299 पुरुष प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया था। इनमें से 276 पुरुष, 274 महिला और 14 विकलांग प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस तरह 20 प्रशिक्षुओं को अभी भी नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाए हैं। बीएसए का कहना है कि बहुत से प्रशिक्षुओं का चयन 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में हो गया है तो किसी के अभिलेखों में कमियां थी।

नियुक्ति पत्र में उजागर हुई त्रुटियां

किसी के नियुक्ति पत्र में जन्म तिथि गलत है तथा किसी का पता सही नहीं लिखा है। नियुक्ति पत्र में अनेक प्रकार की त्रुटियां उजागर हो रही हैं।

दूसरी बार रात्रि में बंटे नियुक्ति पत्र

बीएसए कार्यालय में दूसरी बार रात्रि में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। 29 शिक्षकों की भर्ती के पत्र रात्रि में बांटे गए थे। इसी प्रकार प्रशिक्षुओं को भी रात्रि में नियुक्ति पत्र वितरित हुए। इसकी वजह विद्यालय आवंटन में अपनाई रोस्टर प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर हुई थी, जिसे आनन- फानन में सुधारा गया।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC