अब रिजल्ट के साथ आंसर की भी जारी की जाएगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों के अंतिम परिणाम में अब चयनितों के नाम भी घोषित किए जाएंगे। आयोग की ओर इस पर फैसला हो चुका है। इतना ही नहीं अब रिजल्ट के साथ आंसर की भी जारी की जाएगी।

आयोग में पिछले ढाई वर्ष में सब कुछ छिपाने का चलन शुरू हो गया था। यहां तक कि एक फैसले के तहत अंतिम परिणाम में चयनितों के नाम भी नहीं बताए जाते थे। सिर्फ रोल नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाते थे। इसके विपरीत संघ लोक सेवा आयोग चयनितों के नाम के साथ टॉपर्स के मोबाइल नंबर, पता, फोटो आदि भी जारी करता है। इसके मद्देनजर प्रतियोगियों की ओर से आयोग के इस फैसले का तीव्र विरोध किया जा रहा था। इसे संज्ञान में लेते हुए नए अध्यक्ष डॉ.सुनील कुमार जैन ने चयनितों के नाम के साथ रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC