मॉडल स्कूलों की पूरी जानकारी मोबाइल पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में बनाए गए मॉडल स्कूलों का पूरा ब्यौरा अब मोबाइल पर मिलेगा। इसके लिए जिलेवार पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया है।

उनसे कहा गया है कि ब्यौरा तैयार करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को नामित किया जाएगा।

परियोजना निदेशालय प्रदेश में बनाए गए मॉडल स्कूलों की पूरी सूचना नए सिरे से जुटा रहा है। मोबाइल एप्लीकेशन पर सूचना उपलब्ध कराने के लिए जिले का नाम, विकास खंड का नाम, मॉडल स्कूल का नाम, मोबाइल पर सूचना फीड करने वाले अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर दिया जाएगा। इसके अलावा मॉडल स्कूल की फ्रंट साइड, बैक साइड, क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी आदि की अलग-अलग फोटो होगी। नामित अधिकारी खुद मौके पर जाकर पूरा ब्यौरा तैयार करेगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं चलेगी। अधूरी व मनमाने ढंग से दी गई सूचना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस यह सूचना 25 नवंबर तक परियोजना निदेशालय को उपलब्ध करा देंगे।

जीआईसी के प्रधानाचार्य भरकर भेजेंगे ब्यौरा

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC