प्रशिक्षु शिक्षकों का भी वेतन, मानदेय फंसा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फीकी रहेगी शिक्षामित्रों की दिवाली
लखनऊ शिक्षामित्र बनाम प्रशिक्षु शिक्षकों के फेर में 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों का भी मामला लगातार लटकता गया। प्रशिक्षु शिक्षकों को इस साल जनवरी में स्कूलों में जॉइनिंग दी गई थी। उसके बाद इनका छह माह का प्रशिक्षण होना था। इस दौरान करीब 7.5 हजार मानदेय दिया जाना था।


छह माह के प्रोबेशन के बाद वेतन दिया जाना था। तब से 10 महीने बीत गए। अभी ज्यादातर शिक्षकों को कहीं तीन माह तो कहीं छह माह का मानदेय मिला है। वेतन के लिए उन्हें अब भी इंतजार है। जो अतिरिक्त चार महीने लगे, उसका तो न वेतन मिला और न मानदेय। अब काउंसलिंग करके स्कूल आवंटित किए जा रहे हैं। लेकिन दीपावली तक वह प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई। वेतन कब मिलेगा, यह अब भी तय नहीं है।

प्रदेश में जहां सब दीपावली की खुशियां मनाने में मशगूल हैं वहीं यूपी के 1.40 लाख शिक्षामित्र और 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों की यह दीपावली फीकी रहेगी। इन सबको नियुक्ति पत्र मिल गए थे लेकिन उसके बाद इनकी नौकरी कानूनी दांव-पेच में ऐसे फंसी कि अब तक राहत नहीं मिल सकी है। किसी को अभी वेतन तक नहीं मिल रहा है। सभी दीपावली से पहले तक समस्या के समाधान की उम्मीद लगाए थे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC