वेतन और मानदेय के संबंध में शिक्षामित्रों का क्या- क्या है बकाया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

क्या- क्या है बकाया
शिक्षक पद पर समायोजित 198 शिक्षामित्रों को मई, जून, जुलाई का वेतन मिलना है। यह वेतन कुल 1,79, 45334 रुपये बैठता है। शिक्षक पद पर कुल 974 शिक्षामित्र समायोजित किए गए थे।


इसमें सिर्फ 198 शिक्षकों को अगस्त महीने का वेतन मिला है। यानि 776 शिक्षक अभी तक एक भी दिन का वेतन नहीं पा सके। इनका वेतन अभिलेखों का सत्यापन न होने से फंसा है। यदि सरकार सत्यापन कराकर वेतन दे तो 9, 37,74944 रुपये इन शिक्षामित्रों के खाते में आएंगे।201 शिक्षामित्र समायोजन से रह गए हैं। इन्हें तीन महीने का मानदेय नहीं मिला है। यह मानदेय मिल जाए तो 21,10,500 रुपये खाते में आएंगेे।

वेतन और मानदेय के संबंध में शासन और विभाग की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जाएगा।

प्रेमचंद यादव, बीएसए, संभल।

समायोजन रद्द होने से पूर्व का बकाया वेतन मिल जाता तो शिक्षामित्र दीपावली और धनतेरस का पर्व उत्साह के साथ मना सकते थे। बिना धन के दीपावली और धनतेरस का मतलब ही क्या है।जेब खाली होने से शिक्षा मित्र मायूस हैं।रविंद्र खारी, शिक्षामित्र संघ के जिला प्रवक्ता।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC