हिमांशु राणा क्या कहते हैं : 72825 भर्ती के प्रत्यावेदन मुद्दे पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उपरोक्त बातें 2 नवंबर के आदेश में उल्लेखित है परंतु भ्रामक स्थितियां पैदा होने की वजह से आपको एक बार और क्लियर करना चाहता हूँ :
1) ये आदेश मात्र 72825 में रिक्त पदों के लिए जो कि 14,640 हैं उनके लिए है यानी कि उन्ही को प्रत्यावेदन भेजना चाहिए जो इस आदेश के अनुसार रिक्तियों में आ रहे हो ।

पुरुष - सामान्य 113 जन्मतिथि 80 तक
ओबीसी 110 जन्मतिथि 75 तक
एस सी एस टी समस्त
कोटे वाले समस्त
महिला - सामान्य 105 समस्त
ओबीसी 95 समस्त
एस सी एस टी कोटे वाले समस्त
2) भ्रम की स्थिति 98 , 100 , 105 वाले नेता बना रहे हैं कि ये डाटा भविष्य में काम आएगा तो बता दूँ जितना डेटा 2011 का सरकार के पास है उतना कहीं नहीं , इस बेवकूफी से निकलें , वास्तविक स्थिति पहचाने कि आप 72825 में आ रहे हैं या नहीं ।
3) आदेश को स्वयं किसी अधिवक्ता के पास ले जाकर अध्यन करें और कराएं तब आपको वास्तविक स्थिति पता चलेगी क्योंकि 27 जुलाई 2015 का आदेश मात्र 72825 के लिए था ।
4) डाकघरों की इनकम लगातार 2011 से अब तक नवंबर दिसंबर में ही बड़ी ज्यादातर तो बचें इससे ।
5) अगर कोई आपसे कहता है कि ये आदेश समस्त के लिए है तो उसे नियुक्ति पत्र दिलाने के लिए सबसे पहले सिन्हा सर के सामने ले जाकर खड़ा करें अगर उसे मिलेगा तो आपको भी ।
6) मोर्चे में कमी ये है कि यहाँ विधिक ग्यानी वे हैं जो आदेश को ढंग से पढ़ नहीं पाते हैं और वे ही असली cavil स्टेटमेंट अपने अनुयायियों को देकर लूट मचाते हैं ।
7) 90/105 की असलियत के लिए मात्र एक सवाल - "क्या भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण प्रणाली धरातल पर इसमें exist करती है ?"
आपमें से जो भी 90/105 के विरुद्ध मुझे मानते हैं अपने नेताओं का प्लान बता दो कि कैसे इस समस्या को दूर कराएंगे क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी का ये अहम हिस्सा है जबकि स्वीकृत ये है मुझे कि 104 से पहले या 103 में भी मुझसे जन्मतिथि में बड़ा कोई भी कैंडिडेट होगा मुझसे पहले ही जॉब पाएगा ।
8) all 90/105 क्यों नहीं लिखकर दिया दीपक सर ने ये आपके नेताओं के लिए शोध का विषय है , गलती आपकी है उसमे पर क्योंकि वास्तविकता आप स्वयं नहीं समझना चाहते हैं और हिमांशु राणा की गलती ये रहती कि सच्चाई आपको बताता है और बुरा आपका बनता है पर ईश्वर का आभारी रहता है कि उसके द्वारा दी गई प्रदत्त शक्ति से हर काम का अनुसरण करके ही आपको अवगत कराता है ।
9) आदेश आपके समक्ष है जो होगा वह 167 पर होगा , कैसे होगा , क्या होगा "all is in the womb of future" पर होगा जरूर इसका मैं आपको विशवास दिलाता हूँ ।
10) शिक्षा मित्र केस के लिए पैरवी 15 के पश्चात ही शुरू होगी और उसके बाद ही दीपक सर will reveal the curtains hiding WP (c) 167/2015 Himanshu Rana & oths Vs Union of India. इस केस को ख़त्म किये बगैर कुछ नहीं होगा और आवक नेता इस एहम केस में कितना किये हैं सभी को पता है । राजनीति की भेट न चढ़ाइये अपना कैरियर ।
पोस्ट सेव कर लें ।
धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC