Breaking Posts

Top Post Ad

पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में नए सृजित पदों को जोड़ने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में नए सृजित पदों को जोड़ने की मांग कर रहे अभ्यर्थी गुरुवार को भी अनशन पर डटे रहे। विधान परिषद सदस्य डा. यज्ञ दत्त शर्मा और प्रशासन के अधिकारी उन्हें अनशन खत्म करने के लिए देर रात तक समझाते रहे।
इस बीच अनशनकारियों को उठाने के लिए पुलिस भी बुला ली गई थी। अभ्यर्थी किसी भी कीमत पर परिसर छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।
अभ्यर्थियों की मांग है कि पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती में नवसृजित 16448 पदों को भी जोड़ा जाए। उनका तर्क है कि इस भर्ती में कई बार आवेदन लिए जा चुके हैं और आवेदन करने वालों की संख्या पचास हजार से अधिक हो गई है। इस मांग को पूरी करने के लिए उन्होंने निदेशालय परिसर में क्रमिक अनशन शुरू किया था।
फिर भी कोई दबाव न बनने पर उन्होंने आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया। मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अनशनकारियों को मनाने पहुंचे थे लेकिन नाकाम रहे थे। गुरुवार को सायंकाल अपर जिलाधिकारी नगर के नेतृत्व में अधिकारियों का दल फिर पहुंचा। इस बीच विधायक डा. यज्ञ दत्त शर्मा भी वहां पहुंचे। अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे मानने को तैयार न थे।
डा. यज्ञ दत्त शर्मा ने भी उन्हें समझाया कि उनका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। रात लगभग साढ़े नौ बजे तक उनसे बातचीत जारी थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि कोई स्पष्ट घोषणा न किए जाने तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook