हमारे देश में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कैसी अराजकता मची हुई है, इसका ताजा उदाहरण बिहार ने उपस्थित किया है।
बिहार शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले 14 छात्र-छात्राओं को दुबारा परीक्षा देनी पड़ी है। ऐसा इसलिए हुआ है कि इन प्रतिभाशाली छात्रों का कुछ टीवी चैनलों ने इंटरव्यू कर लिया था। इंटरव्यू इसलिए किया गया कि उन्हें जबर्दस्त सफलता मिली थी। उनके इंटरयव्यू से अन्य हजारों छात्रों को प्रेरणा मिलेगी लेकिन हुआ उल्टा ही।- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
एक छात्रा से पूछा गया कि आपने किस विषय की परीक्षा दी थी तो उसने बताया कि ‘प्रोडिगल साइंस’ की! वह पोलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस बता रही थी। जब उससे पूछा कि इस साइंस में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है तो उसने कहा कि खाना पकाने की कला सिखाई जाती है याने पाकशास्त्र पढ़ाया जाता है। इसी प्रकार मेरिट लिस्ट में जो लड़का सर्वोच्च स्थान पर था, उससे जब साधारण सवाल पूछे गए तो वह भी बगलें झांकने लगा।
ये सब छात्र वैशाली के विष्णु राय कालेज के हैं। इस कॉलेज के विज्ञान के 646 छात्रों में से 534 प्रथम श्रेणी में पास हुए थे और 96 छात्र द्वितीय श्रेणी में! 646 में से 630 पास और सिर्फ 16 फेल। वाह, कमाल है।
जाहिर है कि हंगामा होना ही था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी और सर्वोच्च अंक पाने वालों की परीक्षा दुबारा आयोजित कर दी। 14 में से कुछ छात्र फेल हो गए। इन्हें सौ में से नब्बे नंबर मिले थे। कुछ छात्र भाग खड़े हुए। कुछ बीमार पड़ गए।
- धत्त तेरे की , पगला गए हैं सरकारी दामाद !!! ( शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण रद्द करने के लिए एसएलपी दायर ) : हिमान्शु राणा
- 72825 के अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण की वैधता को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट दाखिल
- 72825 : एनसीटीई से बगैर परमिशन का है मुद्दा और याचिका पर हुआ आदेश : हिमान्शु राणा
- रेप पीड़ित छात्रा ने जन्मा बच्चा, टीचर से मैच हुआ डीएनए
- 100 करोड़ की कंपनी का मालिक बना एक पिछड़े गांव के कुली का बेटा
- काली करतूत : शिक्षिकाओं से अकेले में मिलने के ख्वाहिशमंद हैं बीएसए और वित्ताधिकारी
इसी के परिणामस्वरुप कई मरीजों को अपनी जान से हाथ धोने पड़ते हैं और कई भवन व पुल टूट जाते हैं। इस संबंध में सरकार को काफी कड़ा रुख अपनाना होगा। शिक्षा और चिकित्सा की दुकानों पर टूट पड़ने के लिए एक अलग महकमा बनाना पड़ेगा। इस तरह के अपराधियों के लिए सख्त सजा का प्रावधान करना होगा।
लेखक:- वेद प्रताप वैदिक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines