Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतर जनपदीय स्थानांतरण 10 जून तक आदेश जारी होने की प्रबल सम्भावना

आज शिक्षा निदेशालय इलाहबाद में 17140,सत्र लाभ प्राप्त सेवानिबृत्त शिक्षकों के वेतन,पति पत्नी दोनों को आवास भत्ता देने, आदि के सम्बन्ध में वित्त नियंत्रक महोदय श्री अर्जुन सिंह से वार्ता की उन्होंने अवगत कराया सभी प्रस्ताव बना कर शासन में भेजे जा चुके हैं।
ततपश्चात श्री संजय सिन्हा जी से अंतर जनपदीय स्थानांतरण, जिले के अंदर स्थानांतरण,एवम् 31/12/1999 के पूर्व प्रशिक्षण मुक्त शिक्षको को कतिपय जनपदों में भेजे जा रहे प्रशिक्षण का विरोध जताया।सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है 10 जून तक आदेश जारी होने की प्रबल सम्भावना है।
उन्होंने बताया कि जनपद के अंदर इस वर्ष भी स्थानांतरण नही होंगे।जनपद के अंदर स्थानांतरण शून्य रहेगें।प्रशिक्षणमुक्त मृतक आश्रितों के प्रशिक्षण न कराये जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा निर्देश जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।आगरा मथुरा में हुई प्र0 अ0 जूनियर हाई स्कूल की पदोन्नति को 2015 में निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में सुनवाई 21 जून को इलाहबाद में होगी।
     योगेश त्यागी
   प्रांतीय महामन्त्री

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates