15 हजार बेरोजगार देंगे सीबीएसई की सीटीईटी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 सितंबर को इलाहाबाद के 22 केन्द्रों पर
होगी। इलाहाबाद में परीक्षा के 15,430 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सीटीईटी मान्य होने के कारण बेरोजगारों में इस परीक्षा के लिए क्रेज बना हुआ है।
पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दो से लेकर 4.30 बजे तक होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। पेपर में मल्टीपल च्वॉइस वाले सवाल होंगे। सही जवाब देने पर एक नंबर मिलेगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं है। अभ्यर्थी पंजीकरण नंबर व जन्म तिथि के आधार पर वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines